बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के देवीपुरा क्षेत्र में रविवार को एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी दोपहर में नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो किशोरी फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान देवीपुरा निवासी मुकेश की पुत्री गरिमा के रूप में हुई है। गरिमा एक निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर गरिमा नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। परिजनों ने किशोरी को संभालने और होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया।
बाथरूम में नहाने गई 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, बिना पुलिस सूचना के हुआ अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES



