बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी शरीफ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान टाटा सफारी सवार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक में टक्कर की शिकायत करने शरीफ के पिता साबिर गांव मवई पहुंचे। आरोप है कि वहां गांव निवासी टाटा सफारी चालक रामनिवास शर्मा और उसके साथ मौजूद दो अज्ञात लोगों ने साबिर को घर के अंदर बंद कर लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। थाना नरसेना पुलिस ने शरीफ की तहरीर के आधार पर टाटा सफारी चालक रामनिवास शर्मा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइक में टक्कर की शिकायत करना पड़ा भारी, युवक के पिता को घर में बंद कर पीटा
RELATED ARTICLES



