बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव चितसोन में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं रहे। गांव चितसोन में एक दरोगा के खेत से गन्ने की खड़ी हरी-भरी फसल चोरी कर ली गई। चोरी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित दरोगा सतेंद्र कुमार के खेत से रात के समय अज्ञात चोरों ने गन्ने की फसल काटकर चोरी कर ली। घटना की जानकारी होने पर दरोगा ने खेत में जाकर स्थिति देखी और खेत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरोगा की पत्नी सरिता ने थाना बीबीनगर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता का कहना है कि मेहनत से उगाई गई पूरी फसल चोरी हो जाने से परिवार को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दरोगा के खेत से गन्ने की खड़ी फसल चोरी, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES



