बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव नारायणपुर में शनिवार को एक बाइक व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान पति राकेश ने दम तोड़ दिया तथा पत्नी की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव मखैना निवासी 32 वर्षीय विनोद अपनी पत्नी अमरावती के साथ शनिवार को छतारी कस्बा आए हुए थे। शाम को करीब सात बजे छतारी से अपने घर वापस जा रहे थे जैसे ही वह गांव नारायणपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां बाइक सवार 32 वर्षीय विनोद की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कार व बाइक की हुई टक्कर, एक मौत एक घायल
RELATED ARTICLES



