बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे 34 पर सोमवार की सुबह दो ट्रैकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर के दौरान एक ट्रक चालक का पैर केबिन में फस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा वाहनों को साइड कराकर हाईवे पर आवागमन सुचारू कराया।
आपको बता दें कि एक ट्रक टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स से भरा था जिसे नेपाल सिंह चला रहा था यह ट्रक हरियाणा के फरीदाबाद से रुद्रपुर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक धान से लदा था और दिल्ली की ओर जा रहा था जिसे पीलीभीत जिला निवासी कौशल पुत्र रामप्रसाद चला रहा था। सुबह के समय कोहरा ज्यादा होने की वजह से अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे-34 पर क्रॉसिंग के दौरान दोनों वाहन आपस में टकरा गए। दोनों वाहन की भिड़ंत के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान एक ट्रक चालक का पैर केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक कौशल को केबिन से बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैकों को सड़क से हटाया जिसके बाद हाईवे पर आवागमन सुचारु हो सका।
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे 34 पर दो ट्रैकों की हुई भिड़ंत, एक चालक कैबिन में फंसा
RELATED ARTICLES



