बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र के गांव जैतपुर में शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 28.58 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भूमि पूजन कर विधिवत रूप से पुस्तकालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि पुस्तकालय के निर्माण से न केवल जैतपुर, बल्कि आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को भी बड़ा लाभ मिलेगा। यहां स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने विश्वास जताया कि पुस्तकालय बनने के बाद युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और गांव के विद्यार्थी बड़े लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, ग्राम प्रधान गजराज, सुनील कुमार, मोनू सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।
ककोड़: जैतपुर गांव को मिली शिक्षा की बड़ी सौगात, 28.58 लाख से बनेगा आधुनिक पुस्तकालय
RELATED ARTICLES



