बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी की सैदपुर रोड पर बेसमेंट का अवैध इस्तेमाल अपनी चरम सीमा पर है। जगह-जगह बने बेसमेंट में बनी दुकाने पर हादसों का खतरा बना रहता है। अधिकारी भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते है। बेसमेंट से जुड़ा ऐसा ही एक मामला गुलावठी की सैदपुर रोड पर भटौना हाउस का है। इस हाउस के अंदर बेसमेंट में अवैध रूप से सैलून की दुकान और थेरेपी सेंटर बना हुआ है। बेसमेंट के अंदर पार्किंग के स्थान पर बनी यह दुकानें खुलेआम कानून को चुनौती दे रही हैं।
आपको बता दें कि गुलावठी की सैदपुर रोड पर स्थित भटौना हाउस के बेसमेंट में गौड़ फिजियोथैरेपी एंड रीहबिलिटेशन सेंटर, RUDRA PHARMACY तथा MS MAKEOVER JAWED HABIB ने अवैध निर्माण किया हुआ है। देखा जाए तो गुलावठी की सैदपुर रोड पर व्यापारियों ने बेसमेंट बनाए हुए हैं और उनका निर्माण धड़ल्ले से कर रहे हैं, जबकि पूर्व में दिल्ली में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश शासन बेसमेंट को लेकर पूरी तरह सतर्क है, लेकिन सैदपुर रोड पर खुलेआम बने इन बेसमेंट ने सरकार को चुनौती दे रखी है। इन बेसमेंट को देखकर ऐसा लगता है कि अधिकारियों की कार्यवाही सिर्फ कागज तक ही सीमित रहती है। भविष्य में अगर कोई हादसा होता है तो इनका जिम्मेदार कौन होगा?
गुलावठी: भटौना हाउस के बेसमेंट में अवैध रूप से हो रहा दुकानों का संचालन
RELATED ARTICLES



