बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में विजय दिवस के पावन अवसर पर काला आम स्थित शहीद स्मारक पर 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए 39 अमर जवानों को श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर युद्ध में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 30 पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पूर्व सैनिकों के चेहरे पर गर्व और आत्मसम्मान की झलक साफ दिखाई दी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की वीरता, साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी और अखंडता की रक्षा के लिए शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। विजय दिवस पर आयोजित यह समारोह देशभक्ति के नारों और “भारत माता की जय” के उद्घोष से गूंज उठा। मौजूद लोगों ने शहीदों के बलिदान को कभी न भूलने और राष्ट्र सेवा के संकल्प को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
डीएम: विजय दिवस पर काला आम शहीद स्मारक पर भावुक श्रद्धांजलि, 39 वीर शहीदों को नमन, 30 पूर्व सैनिक सम्मानित
RELATED ARTICLES



