बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हापुड़-बुलंदशहर हाईवे-334 मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी 52 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि 52 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा मंगलवार की शाम हाईवे-334 से गांव की तरफ आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार घायल भूपेंद्र को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। भूपेंद्र की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुलावठी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत
RELATED ARTICLES



