बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में नगर पालिका के सामने स्थित एन.के. गोयल क्लीनिक में खांसी के इलाज के लिए पहुंची 52 वर्षीय महिला की इंजेक्शन लगते ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान अनोखी उर्फ सुक्की के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक में मौजूद कम्पाउंडर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके चलते महिला की जान चली गई।
आपको बता दें कि इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत अचानक बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगे। देखते ही देखते महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर फैलते ही क्लीनिक के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
RELATED ARTICLES



