बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के नगर पालिका के संपत्ति लिपिक भारत शर्मा के साथ 11,300/- रूपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। उन्होंने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल फोन ऑर्डर किया था, लेकिन जब पार्सल उनके पास पहुंचा और उसे पार्सल को जैसे ही उन्होंने खोला तो उसमें मोबाइल की जगह दो साबुन की टिक्की निकली जिसके बाद वह साबुन देख दंग रह गए।
आपको बता दें कि भारत शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को वनप्लस कंपनी का कर्मचारी बताया और 25 हजार रूपए के मोबाइल को 11,300/- रूपए में देने का ऑफर दिया। इसके साथ ही एअरबड्स और स्मार्टवॉच मुफ्त देने का वादा किया गया। डिलीवरी के लिए 399 रूपए ऑनलाइन भुगतान और 11,699 रूपए के भुगतान पर 1,400 रूपए का कैशबैक का लालच दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा अन्य दस्तावेज भेजकर लिपिक को अपने विश्वास में लिया। इसके बाद भारत शर्मा ने मोबाइल को बुक कर दिया। पार्सल जब नगर पालिका पहुंचा, तो डाकिया ने वजन अधिक होने का हवाला देते हुए नकद 11,300 रूपए भुगतान करने को कहा। भुगतान के बाद पार्सल खोलने पर मोबाइल की जगह दो साबुन की टिकियां मिली। लिपिक ने पार्सल खोलते समय का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। धोखाधड़ी का एहसास होने पर भारत शर्मा ने आरोपी को फोन किया। अनिल ने 48 घंटे का समय मांगा और कानूनी कार्रवाई न करने का अनुरोध किया, साथ ही कहा कि 48 घंटे के भीतर दूसरा कोरियर भेज दिया जाएगा। भारत शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
अनूपशहर: नगर पालिका के कर्मी ने मोबाइल किया ऑर्डर, निकली साबून की टिकियां
RELATED ARTICLES



