बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मध्य प्रदेश के शहडोल में होने वाले नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बुलंदशहर जिले की कक्षा नौ की छात्रा का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। नेशनल खेलने जा रही 14 वर्षीय काजल को ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर चौधरी अतुल कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
आपको बता दें कि अनूपशहर में परदादा परदादी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा पिछले चार वर्षों से बास्केटबॉल खेल रही हैं। काजल के पिता धर्मवीर कोतवाली क्षेत्र के गांव राजौर के मूल निवासी हैं, जो पार्सल डिलीवरी और कृषि कार्य से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। काजल ने बास्केटबॉल में सिल्वर और गोल्ड मेडल भी जीते हैं। काजल का सपना नेशनल बास्केटबॉल कोच बनना है। नेशनल के लिए रवाना होने पर ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर चौधरी अतुल कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने काजल को शुभकामनाएं दी।
नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बुलंदशहर जिले की बेटी का हुआ चयन
RELATED ARTICLES



