बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में फर्जी सीबीआई रेड के नाम पर बड़ी लूट का मामला सामने आया है। मोहल्ला पोखर में बदमाश खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के घर में घुस गए और फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई बदमाश अचानक व्यापारी के घर पहुंचे और खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए रेड की बात कही। अचानक हुई कार्रवाई से घबराए परिजनों को बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर दिया और सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए, ताकि कोई बाहर संपर्क न कर सके। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी करीब पांच लाख रुपये की नकदी और कीमती जेवरात समेट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फर्जी अधिकारी बनकर की गई घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपए नकद व जेवरात
RELATED ARTICLES



