बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा)ः जनपद बुलंदशहर की देहात कोतवाली पुलिस और गुलावठी थाना पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से शनिवार की रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जनपद मेरठ निवासी ₹50,000 का इनामी एक लुटेरा एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से ढ़ेर हो गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने एक बाइक, पिस्तौल, कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ढ़ेर किए गए बदमाश के खिलाफ दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में करीब 47 मुकदमे दर्ज हैं। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पीटर उर्फ जुबेर उर्फ आजाद निवासी उमर गार्डन कॉलोनी थाना श्याम नगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जो नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बाइक को तेजी से मोड कर भागने लगे। पुलिस टीम ने अन्य थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम जैसे ही सेलटन बंबा रोड पर पहुंची तो सामने से थाना गुलावठी पुलिस भी आ गई। दोनों थानों की पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में 50,000 रुपए का इनाम बदमाश गोली लगने ढेर हो गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय आजाद उर्फ जुबेर उर्फ पीटर निवासी उमर गार्डन कॉलोनी थाना श्याम नगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है जबकि फरार की तलाश के लिए कोबिंग की जा रही है।
एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, 47 मुकदमे थे दर्ज
RELATED ARTICLES



