बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावटी के मोहल्ला श्योदत्त निवासी कुलदीप कुमार अग्रवाल साथ ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपी महिला ने पीड़ित से 10 बार में लगभग 10.85 लाख रूपए आरटीजीएस नेफ्ट और बैंक ट्रांसफर के जरिए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए। बाद में जब पीड़ित ने रुपए निकालने की कोशिश की तो रुपए नहीं निकल पाए जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद वह तुरंत साइबर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर सानिया शर्मा नाम की फर्जी आईडी बनाकर एक रिक्वेस्ट आई। रिक्वेस्ट रिकॉर्ड करने के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद महिला ने कुलदीप को ऑनलाइन कमाई का लालच देकर ‘ओनून (ONOON)’ नामक कंपनी का एक ऑनलाइन पोर्टल बताया। इसके बाद पीड़ित को झांसे में लेकर लगभग दस बार में 10 लाख 85 हजार 533 रुपए आरटीजीएस नेफ्ट और बैंक ट्रांसफर के जरिए विभिन्न खातों में भेजें। इसके बाद पीड़ित का आरोपियों से संपर्क टूट गया तभी उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। मोहल्ला श्योदत्त निवासी कुलदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक गुलावठी में है जिसकी बैंक स्टेटमेंट उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराई है पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई कर ठगी हुई रकम वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फेसबुक पर दोस्ती कर झांसे में लेकर दस बार में ठगे लगभग 10.85 लाख रूपए
RELATED ARTICLES



