Sunday, January 18, 2026
HomeFeaturedJAHANGIRABAD NEWS || जहांगीराबाद खबरपरिजनों से बिछड़कर थाने पहुंचा बालक, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों से बिछड़कर थाने पहुंचा बालक, पुलिस जांच में जुटी


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बा चौकी पर एक नाबालिग बच्चा परिजनों से बिछड़कर बैठा मिला, जिससे पुलिस व स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। बच्चे का कहना है कि वह किसी बस में बैठकर यहां पहुंचा है और खुद को थाना पहासू क्षेत्र का निवासी बता रहा है। पुलिस बच्चे के सही पता लगाने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि चौकी प्रभारी द्वारा बच्चे से पूछताछ की जा रही है, हालांकि बच्चा अपने परिजनों की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। प्रथम दृष्टया बच्चा घबराया हुआ नजर आ रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह रास्ता भटक गया है या किसी कारणवश घर से अलग हो गया है। पुलिस द्वारा बच्चे की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि बच्चे के परिजनों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments