बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के अंतर्गत पंड्राबल चौकी के कस्बे में अवैध मिट्टी खनन और मिट्टी भराव का खेल खुलेआम चल रहा हैं जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे बैठे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दिनदहाड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से खेतों और खाली जमीन से मिट्टी निकाली जा रही हैं और उसका अवैध रुप से भराव किया जा रहा हैं। इससे न सिर्फ सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा हैं, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर रुप से क्षति पहुंच रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं और उन्हे किसी कार्यवाही का डर नहीं हैं। थाना प्रभारी छतारी को मामले में जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैंं।
छतारी: बिना अनुमति के खुलेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
RELATED ARTICLES



