बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव लोहरका में सीआरपीएफ के एक जवान की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। जवान की मौत से गांव में मातम पसर गया। सेना की एक टुकड़ी उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंची जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
आपको बता दें कि गांव लोहरका निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा दिल्ली में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह 17 दिसंबर को छुट्टी पर अपने गांव आए थे। शनिवार की तड़के करीब तीन बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा छा गया।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2002 में वीरेंद्र शर्मा सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। हाल ही में उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात किया गया था, लेकिन वर्दी में अभी उनके स्टार नहीं लगे थे। वह अपने पीछे मां मिथलेश देवी, पत्नी पूनम शर्मा और 12 वर्षीय इकलौते पुत्र अंश कौशिक को छोड़ गए हैं। शनिवार की शाम करीब चार बजे दिल्ली मुख्यालय से सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी जिला अस्पताल पहुंची और उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर गांव पहुंचाया। इसके बाद देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
सीआरपीएफ के जवान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत
RELATED ARTICLES



