बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में सोमवार को यूपी सरकार ने अपना अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह पहला अनुपूरक बजट हैं। इसमें जिले के लिए एक बड़ी सौगात दी गई हैं। जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए बजट में 1246 करोड़ का प्रावधान किया हैं। जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की हैं।
उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेस वे तक कनेक्टिविटी के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण का प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 76 किमी होगी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बुलंदशहर से गुजरते हुए जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 21 में फिल्म सिटी से पास इंटरचेंज भी प्रस्तावित हैं।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए 1246 करोड़ रुपए का प्रावधान
RELATED ARTICLES



