बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के पहासू-छतारी मार्ग पर पलड़ा झाल के पास मंगलवार की सुबह एक बाइक की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है। जब एक बाइक पहासू-छतारी मार्ग पर पलड़ा झाल के पास पहुंची तो उसकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार मृत युवक की पहचान थाना छतारी क्षेत्र के गांव सरभन्ना निवासी युवक मनोज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक मनोज नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और मंगलवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर नोएडा ड्यूटी के लिए निकला था। घने कोहरे के कारण यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत
RELATED ARTICLES



