बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र की मंडी से टमाटर बेचकर अपने गांव लौट रहे किसान को कुछ दबंगों ने रास्ते में रोककर जमकर पीटा। मारपीट के दौरान वह घायल हो गया। सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्र होती देख दबंग पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
आपको बता दें कि गांव लच्छोई के रहने वाले यश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने चाचा के साथ मंडी में टमाटर बेचकर गांव लौट रहा था जैसे ही वह रास्ते में एक होटल के समीप पहुंचे तो वहां मौजूद आसिफ, जीशान, रिजवान उर्फ मोहम्मद निवासी सांखनी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें घेर लिया। दबंगों ने किसान के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र होती देख दबंग किसान को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सीओ अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टमाटर बेचकर गांव लौट रहे किसान के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



