बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की। सचल प्रवर्तन दल ने सिकंदराबाद में जाट चौक के पास राकेश गौतम द्वारा करीब 250 वर्ग मीटर में और जाट चौक से 100 मीटर आगे पेट्रोल पंप के सामने रविंद्र सिंह रावत द्वारा करीब 400 वर्ग मीटर में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। निर्माण कार्य कराने के लिए भूमि स्वामी ने कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया। सचल प्रवर्तन दल को मौके पर निर्माण कार्य होता मिला जिसके बाद उन्होंने दोनों निर्माण को सील करने की कार्यवाही की।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनी एवं बिना मानचित्र स्वीकृत के निर्माण कार्य मिलने पर कार्यवाही की गई। लोग अनधिकृत कॉलोनी में प्लॉट न खरीदे व बिना मानचित्र स्वीकृती कराए भी निर्माण कार्य न करें।
सिकंदराबाद: अवैध निर्माण के खिलाफ बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने की कार्यवाही
RELATED ARTICLES



