बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के ककोड़ चौराहे पर बुधवार की दोपहर अचानक एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचल दिया तथा स्कूल वैन को भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने स्कूली वैन में बैठे बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक सावर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा स्कॉर्पियो चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।
आपको बता दें कि बुलंदशहर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने विपरीत दिशा में जाकर पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद फिर सीधे स्कूल वैन से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वैन के अंदर बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलती ही केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर का स्कूल स्टाफ और बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के दौरान वैन चालक रविंद्र कुमार के सिर में चोट आई है जिनका उपचार किया गया। हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार युवक की पहचान गांव मुल्लानी थाना खानपुर निवासी विकास के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के समय वैन में भव्य, गौरांश, इशिका, शानवी, जिनिशा, युवराज, आरोही और शिवांश सहित कुल 10 बच्चे सवार थे।
स्कॉर्पियो गाड़ी ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचला तथा वैन में मारी टक्कर, एक मौत
RELATED ARTICLES



