बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अवैध प्लाटिंग के धंधे में लगे लोगों की हिम्मत तो देखिए अब वह प्लॉटो को सजाकर बेच रहे हैं और इसके अतिरिक्त दलाल भी प्लॉट बिक्री करने हेतु सक्रिय हैं। यह इस बात का संकेत है कि अवैध प्लॉट के धंधेबाजों की संबंधित विभाग से पूरी तरह सांठ गांठ है।
बुलंदशहर के एनएच-334 पर गुलावठी सिकंदराबाद मार्ग पर देवली ओवरब्रिज बाईपास के निकट गांव भमरा तथा एनएच- 334 पर भमरा, मिठ्ठेपुर में प्लॉटिंग कर दी। सूत्रों के अनुसार अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर प्लॉट बेच रहे हैं और पक्के रास्ते, बिजली, पानी की सुविधा देने के भी दावे कर रहे हैं।
भमरा व मिठ्ठेपुर में अवैध प्लाटिंग जोरों पर
RELATED ARTICLES



