बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के छतारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई और बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हिंसा, उत्पीड़न और हत्या की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्व के किसी भी पटल पर धर्म के आधार पर हत्या स्वीकार नहीं करेंगे। भारत सरकार मामले में संज्ञान ले और हिंदुओं की रक्षा करने के लिए कारगर कदम उठाए। बुलंदशहर में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर अपनी आवाज उठाई और विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरा हिंदू
RELATED ARTICLES



