बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कुत्ता, बंदर, बिल्ली सहित अन्य जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग जानवरों के काटने और हमले के बाद जिला चिकित्सालय की ओपीडी पहुंच रहे हैं। अधिकांश मामलों में घाव गहरे होने पर मरीजों को एंटी रेबीज सीरम (एआरएस) लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में 100 एंटी रेबीज सीरम की आपूर्ति मिली थी, जो अब लगभग समाप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते लखनऊ को पत्र भेजकर नई आपूर्ति की मांग कर दी है, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।
जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एआरवी के नोडल अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) की पर्याप्त डोज उपलब्ध हैं और मरीजों का उपचार नियमित रूप से किया जा रहा है। वहीं, एआरएस की कमी को देखते हुए वायल पूरी तरह समाप्त होने से पहले ही 100 नए वायल की डिमांड शासन को भेज दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने 100 एंटी रेबीज सीरम की मांग
RELATED ARTICLES



