बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित फ्लिपकार्ट के एक बड़े वेयरहाउस पर खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को अचानक छापा मार कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान वेयरहाउस में पतंजलि ब्रांड का देसी घी बड़ी मात्रा में मिला, जिसकी मौके पर ही सैंपलिंग की गई। यह कार्रवाई इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही पतंजलि का देसी घी खाद्य जांच में फेल पाया गया था। इसके बावजूद यह घी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा था। इसी सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने वेयरहाउस पर दबिश दी। टीम ने पतंजलि के देसी घी के अलावा गोदरेज और बैद्यनाथ ब्रांड के देसी घी के भी नमूने लिए। अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल्स को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा कि उपभोक्ताओं की सेहत से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जांच में किसी भी ब्रांड का घी मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो संबंधित कंपनी और विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लिपकार्ट वेयरहाउस पर खाद्य विभाग का छापा, देसी घी के लिए गए सैंपल
RELATED ARTICLES



