बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में उधारी के पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। गांव ढकरोली नयावास में पैसे लेने पहुंचे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया जिसके बाद वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
आपको बता दें कि गांव हिमावाद निवासी राजकुमार उधार दिए गए पैसे लेने के लिए ढकरोली नयावास गांव आया था। यहां उसका गांव के ही युवक मिंटू से पैसे को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के दौरान मिंटू ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल राजकुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधारी के पैसे मांगने गए युवक पर चाकू से हमला
RELATED ARTICLES



