बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव डोमला हसनपुर स्थित तालाब में एक विशाल मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ के तालाब में होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ काफी बड़ा था, जिसे देखकर ग्रामीण सहम गए। तालाब के आसपास लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, ताकि कोई अनहोनी न हो। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।
तालाब से निकला विशाल मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी
RELATED ARTICLES



