बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर की पुलिस ने चाकू मारकर घायल करने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को घटना में प्रयुक्त चाकू व डंडा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र उर्फ मिन्टू पुत्र दयाचंद निवासी ग्राम नयाबांस थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर तथा अनुज उर्फ गुट्टी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम नयाबांस थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि राजकुमार के हरीश पर 25 लाख रुपये उधार है जिनको मांगने राजकुमार उनके सुअर फार्म पर आया था तथा पैसे मांगने के दौरान हम लोगों में कहासुनी एवं मारपीट हो गयी। मारपीट में हम लोगों ने राजकुमार पर डंडे व चाकू से हमला कर घायल कर दिया और वहां से भाग गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में रविवार को 28 दिसंबर 2025 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मिन्टू व अनुज उर्फ गुट्टी को घटना में प्रयुक्त चाकू व डंडे सहित गांव इमामाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खानपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
चाकू मारकर घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



