बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-34 पर सोमवार की सुबह सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर व बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान बस में सवार पांच महिला घायल हो गई। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों ने बस चालक को जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बस को हाईवे किनारे कराया और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
आपको बता दें कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम होने से सिकंदराबाद में गुर्जर चौक के पास नेशनल हाईवे-34 पर एक बस व सीमेंट से लदे ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बस में सवार पांच महिला घायल हो गई। हादसे के बाद गुस्साए बस सवार यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा। यात्रियों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और चालक को भीड़ से छुड़ाया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से किनारे कराया गया जिसके बाद यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिकंदराबाद: नेशनल हाईवे-34 पर सीमेंट से लदे ट्रैक्टर व बस की हुई भिड़ंत, पांच महिला हुई घायल
RELATED ARTICLES



