बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नवीनगर निवासी 44 वर्षीय संजय का शव मंगलवार को खेत में नलकूप के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। संजय मंगलवार को खेत पर गए थे। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो खेत में उनका शव मिला। संजय गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। दो-तीन माह पहले ही नौकरी छोड़कर वह गांव आ गए थे। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से समस्याओं को लेकर तनाव में चल रहा था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है।
खेत में नलकूप के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव
RELATED ARTICLES



