बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में दीवान पब्लिक स्कूल के मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल के मैनेजर संजय दीवान ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते दिन वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी तीन युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो आरोपियों अभिषेक और राहुल को वह पहले से पहचानते हैं।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचीं उनकी पत्नी गीतिका दीवान के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की और उन्हें धमकाया। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि संजय दीवान की तहरीर के आधार पर दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर: दीवान पब्लिक स्कूल के मैनेजर पर के साथ मारपीट
RELATED ARTICLES



