बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा रेलवे स्टेशन पर 29 दिसंबर को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। हापुड़ की ओर से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन और मेरठ की ओर से आ रही दूसरी ट्रेन एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं। गनीमत रही कि दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों ने समय रहते खतरे को भांप लिया और 200 मीटर पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत टल गई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए उस समय मुरादाबाद मंडल के मुआयने पर आए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक वर्मा भी अफसरों के साथ तत्काल खुर्जा स्टेशन स्थित स्थानीय कंट्रोल रूम पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में पूरे मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर उत्तर रेलवे मुख्यालय भेजी गई।
सूत्रों के मुताबिक, उस समय खुर्जा स्टेशन पर यह योजना थी कि पहले मेरठ की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को निकाला जाएगा, उसके बाद हापुड़ की ओर से आ रही ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन स्टेशन मास्टर को मेरठ से आने वाली ट्रेन के निकल जाने का भ्रम हो गया। इसी गलतफहमी में स्टेशन मास्टर ने हापुड़ की ओर से आ रही ट्रेन को क्लियर सिग्नल दे दिया। इसी दौरान दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं। जैसे ही लोको पायलटों को स्थिति का अंदेशा हुआ, उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेनों को रोक दिया। ड्राइवरों की सतर्कता और सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ने से बच गई। इसके बाद संग्रह मौर्य को डीआरएम मुरादाबाद के पद से हटा दिया गया है। शुक्रवार को तबादला आदेश के साथ ही यहां पहुंचे राजकुमार सिंह को मुरादाबाद रेल मंडल का प्रभारी डीआरएम बनाया गया है। राजकुमार सिंह इससे पूर्व मुरादाबाद डीआरएम की कुर्सी संभाल चुके हैं।
स्टेशन मास्टर की चूक से एक ट्रेक पर आमने-सामने आईं दो ट्रेनें, टला बड़ा हादसा
RELATED ARTICLES



