बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर के चीलघर बाईपास के निकट से एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता की मां ने कोतवाली नगर में दी तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे उनकी पुत्री घर पर ही मौजूद थी। उसने मां के साथ चाय पी और इसके बाद कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब किशोरी वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिवार ने आसपास के इलाके, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी बेटी का दीपक नाम के एक युवक से संपर्क था, जिसको लेकर पहले भी परिवार में विवाद हो चुका है। आशंका जताई जा रही है कि युवक का इस मामले में हाथ हो सकता है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद करने लिया जाएगा।
16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



