बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव गंगावली नहर के पास पाइप लाइन का काम चल रहा था, तभी अचानक मिट्टी की भारी ढांग गिर गया। हादसे में काम कर रहा एक मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामला रविवार की दोपहर का है। मजदूर पाइप लाइन के गड्ढे में काम कर रहा था तभी बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। मजदूर पूरी तरह मिट्टी में दब गया। साथी मजदूरों और ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन भारी मिट्टी के कारण सफलता नहीं मिल सकी। सूचना के बावजूद करीब तीन घंटे बाद जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर का शव मिट्टी से बाहर निकाला जा सका। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिट्टी की ढांग गिरने से हुई मजदूर की मौत
RELATED ARTICLES



