बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): विवेचना निस्तारण अभियान का डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जांचा।एक वर्ष की समीक्षा में पाया कि 01जनवरी.2025 के सापेक्ष 01 जनवरी-2026 को लंबित विवेचनाओ मे 27 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी हुई है।
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने विवेचना निस्तारण हेतु गत वर्ष से परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन विवेचना शुरु किया गया जिसके फलस्वरुप वर्ष 2025 मे रेंज के सभी जनपदो मे अधिक से अधिक विवेचनो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।डीआईजी ने परिक्षेत्र के जनपद जनपद बुलन्दशहर- दिनांक 01.01.2026 को 1424 विवेचनाए लंबित रही जो दिनांक 01.01.2025 को 2165 थी इस प्रकार लंबित विवेचनाओ मे विगत वर्ष की तुलना मे 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी । विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सर्किल नगर मे 453 के सापेक्ष 353, सिकन्द्राबाद मे 445 के सापेक्ष 288, स्याना मे 214 के सापेक्ष 124, खुर्जा मे 428 के सापेक्ष 263, शिकारपुर मे 258 के सापेक्ष 177, अनूपशहर मे 169 के सापेक्ष 121, डिबाई मे 215 के सापेक्ष 98 विवेचनाए लंबित रहीं।
बुलंदशहर जनपद में लम्बित विवेचनाओं में 35 प्रतिशत की कमी आई
RELATED ARTICLES



