बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर पुलिस ने माह दिसम्बर के दौरान सराहनीय कार्य करते हुए आमजन के गुम व खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके स्वामियों को सुपुर्द किया है। पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को राहत मिली, बल्कि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी और मजबूत हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न थाना पुलिस एवं सर्विलांस सेल द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए कुल 151 गुम/खोए मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद किए गए मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से खोजकर उनके स्वामियों की पहचान की गई, जिसके बाद विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए उन्हें सुपुर्द किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी और उन्होंने जनपदीय पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
दिसम्बर माह में 151 गुम/खोए मोबाइल बरामद
RELATED ARTICLES



