बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के चिंगरावली मार्ग पर रविवार रात बाइक और ई-रिक्शा को जोड़कर बनाए गए एक डग्गामार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि गांव चिंगरावली निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के बाहर सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। रविवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी उन्होंने देखा कि जहांगीरपुर कस्बे की ओर से एक डग्गामार वाहन आ रहा था। वाहन के आगे कोई हेडलाइट नहीं लगी थी जिससे अंधेरे में दिखाई नहीं दे रहा था। इसी कारण चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं देख सका और वाहन सीधे ट्रॉली के पीछे जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल भेजा गया। थाना जहांगीरपुर प्रभारी ने बताया कि हादसे में दानिश, सतवीर और इमरान घायल हुए हैं। तीनों जहांगीरपुर से झाझर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
डग्गामार वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा, तीन गंभीर घायल
RELATED ARTICLES



