बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलोन गांव निवासी कल्लू खान अपनी पत्नी सायरा को इलाज के लिए स्कूटी से भीमपुर दोराहा स्थित अस्पताल ले जा रहे थे जैसे ही स्कूटी महादेव चौराहे से पहले पहुंचे, तभी अचानक स्कूटी का हैंडल पास से गुजर रहे एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगते ही स्कूटी असंतुलित हो गई और पीछे बैठी सायरा सड़क पर गिरकर सीधे ट्रक के नीचे आ गईं। हादसा इतना भीषण था कि सायरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत
RELATED ARTICLES



