बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हीरापुर में रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। गांव हीरापुर निवासी पीड़िता माला देवी ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रितिक और काका उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं।
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उनके पुत्र तुषार पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। माला देवी ने बताया कि आरोपी बेहद दबंग किस्म के हैं, जिसके चलते उन्हें और उनके बेटे को लगातार जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायल तुषार का उपचार कराया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक पर चाकू से हमला, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



