बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोर के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम टिटोटा निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र 16 वर्षीय आदित्य राघव बीते छह जनवरी की सुबह आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए जहांगीराबाद स्थित डाकखाने गया था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन थाने पहुँचे और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि परिजनों के अनुसार, आदित्य ने घर से निकलते समय बताया था कि वह जल्द लौट आएगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान कुछ समय बाद आदित्य के दोस्त अभिषेक और सौरभ मोटरसाइकिल लेकर उसके घर पहुंचे और बताया कि आदित्य ने उन्हें रास्ते में मोटरसाइकिल दे दी थी जिसके बाद वह कहीं चला गया। इस बात से परिजन ओर अधिक चिंतित हो गए। राजेंद्र सिंह ने जहांगीराबाद कोतवाली में तहरीर देकर अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। सीओ अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। जल्द ही किशोर को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
आधार संशोधन कराने निकला 16 वर्षीय किशोर हुआ लापता
RELATED ARTICLES



