बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शुक्रवार को दानपुर और कसेरकलां में मेगा गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष्मान मित्रों ने मौके पर ही गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कराई, जिससे लाभार्थियों को योजना से जुड़े अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिले में गोल्डन कार्ड से वंचित पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में आयोजित मेगा शिविर में कुल 704 बुजुर्गों और पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सीएमओ ने कहा कि आयुष्मान योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। गोल्डन कार्ड बनते ही लाभार्थी सरकारी व सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में लोगों की भारी भीड़ रही और स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरी तत्परता से पंजीकरण व सत्यापन का कार्य संपन्न कराया।
मेगा शिविर में 704 बुजुर्गों व पात्र लाभार्थियों के बने गोल्डन कार्ड
RELATED ARTICLES



