बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलन्दशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स ने “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं”, “सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा कवच”, “नशे में वाहन न चलाएं” और “तेज गति नहीं, सुरक्षित यात्रा” जैसे नारों के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां पुलिसकर्मियों व कैडेट्स ने पंपलेट वितरण कर वाहन चालकों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के अधिकारियों ने लोगों को बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की।
सड़क सुरक्षा माह में पुलिस व एनसीसी कैडेट्स ने संभाली जागरूकता की कमान
RELATED ARTICLES



