हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर की तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्णवास के मुख्य गंगा घाट पर लंबे समय से गंगा की पवित्रता के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। गांव की आबादी से निकलने वाला गंदा पानी नालों के माध्यम से बिना किसी शोधन के सीधे गंगा नदी में प्रवाहित हो रहा है जिससे गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई वर्षों से लगातार बनी हुई है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर ग्रामीण बीडीओ, एसडीएम समेत समय-समय पर गांव में निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब ग्रामीणों ने मजबूर होकर ग्राम विकास अधिकारी से भी लिखित शिकायत की है, बावजूद इसके अभी तक नालों के गंदे पानी को गंगा में जाने से रोकने के लिए कोई समाधान नहीं निकाला गया। गंगा घाट के पास फैल रही गंदगी से जहां श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
कर्णवास के गंगा घाट पर गंदगी का सैलाब, नालों का दूषित पानी सीधे जा रहा गंगा में
RELATED ARTICLES



