बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बीकेडीए ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण के अवर अभियंता रवि कुमार ने मुंडाखेड़ा रोड पर बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बबलू और इमरान पुत्र मोहम्मद चुन्ना द्वारा बीकेडीए से किसी प्रकार की अनुमति या स्वीकृत लेआउट के बिना ही अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। जांच के दौरान मामला सामने आने के बाद प्राधिकरण की ओर से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई।
बीकेडीए अधिकारियों का कहना है कि बिना स्वीकृति विकसित की जा रही कॉलोनियां न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम लोगों को भी भविष्य में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर बीकेडीए ने दर्ज कराया मुकदमा
RELATED ARTICLES



