बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रयागराज में चल रहे पावन माघ मेले के बावजूद रोडवेज बस सेवाओं पर सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। कड़ाके की ठंड के चलते यात्रियों की संख्या बेहद कम है जिस कारण प्रयागराज के लिए रोडवेज बसों का नियमित संचालन फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है।
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, जब तक पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलते तब तक अतिरिक्त बसें संचालित करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। हालांकि, जैसे ही यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। प्रयागराज के लिए रोडवेज बसों का संचालन तत्काल शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा पर तीन जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में प्रमुख स्नान पर्वों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। माघ मेले में 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 30 जनवरी को वसंत पंचमी, एक फरवरी को माघी पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि का मुख्य स्नान होगा। इन तिथियों पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।
इस संबंध में बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि जैसे ही प्रयागराज के लिए पर्याप्त यात्री मिलेंगे, रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
सर्दी ने थामी माघ मेला रोडवेज सेवा की रफ्तार, यात्री बढ़े तो चलेंगी प्रयागराज बसें
RELATED ARTICLES



