Monday, January 12, 2026
HomeFeaturedCHHATARI NEWS || छतारी खबरखुरपका-मुंहपका बीमारी से हुई आठ पशुओं की मौत

खुरपका-मुंहपका बीमारी से हुई आठ पशुओं की मौत


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव अल्लिपुरा में खुरपका-मुंहपका से आठ पशुओं की मौत का मामला सामने आया है। मामले में दानपुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि गांव अल्लिपुरा में बीमार पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा। समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि पशुपालकों ने बताया कि गांव में खुरपका-मुंहपका बीमारी से पशु लगातार बीमार हो रहे हैं, जिससे दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। पशु चारा भी नहीं खा रहे हैं। काफी लोगों के पशु तो जीवित होते हुए भी मृत की तरह केवल बैठे रहते हैं। उनकी एक भैंस की मौत हो गई है। उनके अलावा गांव में अभी तक बनवारी की एक, दुर्जन की एक व खेम सिंह की दो भैंस और अरविंद, वेद प्रकाश, मोहर सिंह की एक-एक कटिया की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी। पशुपालकों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजी जाए। दवाइयों की व्यवस्था और मृत पशुओं के उचित निस्तारण की व्यवस्था की जाए।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments