बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन मार्ग स्थित शारदा जैन इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर तीखा बयान दिया। कथा मंच से उन्होंने समाज की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर हमारे लोग मारे जाएं, हमारी बहन-बेटियों की इज्जत उतारी जाए और फिर भी हमारा जमीर न जागे, तो हम अच्छे इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं।”
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आज कुछ लोग अपने समाज को जगाने के नाम पर दूसरे समाज को जलाने का काम कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अन्याय, अत्याचार और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना हर इंसान का कर्तव्य है, चाहे वह देश के भीतर हो या सीमा पार। कथा के दौरान उन्होंने धर्म, मानवता और सामाजिक चेतना पर जोर देते हुए कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस ही सच्चा धर्म है।
खुर्जा: कथा के मंच से गरजे देवकीनंदन ठाकुर, बोले– जब बहन-बेटियों की इज्जत लुटे और जमीर न जगे, तो हम अच्छे इंसान नहीं
RELATED ARTICLES



