बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के लोगों को मंगलवार को लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र खाद मोहन नगर से जुड़ी सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरी तरह बाधित रहेगी।
ऊर्जा निगम के एसडीओ शशांक सुमन ने बताया कि उपकेंद्र पर आवश्यक तकनीकी एवं मरम्मत कार्य किया जाना है जिसके चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कटौती से पहले अपने जरूरी कार्य समय रहते पूरे कर ले ताकि असुविधा से बचा जा सके। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
आज सात घंटे रहेगी बिजली गुल
RELATED ARTICLES



